लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव और राजनीति के कार्य कर रही है और राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लिए मेट्रो परियोजना मंजूर की है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के संयुक्त संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमने चुनावी घोषणापत्र में किये गये वायदों को ही नहीं पूरा किया है बल्कि आवश्यकता के अनुरूप अन्य परियोजनाएं भी शुरू की हैं. मेट्रो घोषणापत्र में नहीं थी लेकिन हम स्वच्छ शहरी परिवहन व्यवस्था देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के सदस्य समझ सकते हैं कि बिना किसी भेदभाव और राजनीति के हम किस तरह शहरी परिवहन व्यवस्था पर कार्य कर रहे हैं. हमने महसूस किया कि इसकी आवश्यकता है और इसलिए हमने प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मेट्रो परियोजना के लिए भी धन दिया है. उन्होंने कहा कि हम विकास और अन्य कार्यों को बिना इस बात की चिंता किये करते हैं कि ये कार्य विपक्षी दलों के विधायकों के क्षेत्र हैं या नहीं. अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. चाहे वे शहर के हों या गांव के. संतुलित रवैया अपनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि संपन्नता गांवों में भी पहुंची है और भावी सरकारें महिलाओं के लिए पेंशन जैसी योजनाओं को बंद नहीं कर पाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सदन में विदेश नीति पर चर्चा नहीं करना चाहते लेकिन हमने अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की दिशा में प्रयत्न किया है. इस कड़ी में उन्होंने नेपाल भूकंप के समय राज्य की ओर से दी गयी मदद का उल्लेख किया. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के लिए गंगा को बड़ा मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि वे गंगा पर भी कारोबार करना चाहते हैं.नेता प्रतिपक्ष बसपा के स्वामी प्रसाद मौर्य की इस टिप्पणी पर कि निवेश लाने के लिए केवल बैठकें हो रही हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत हुई है और एचसीएल तथा मेदान्ता राजधानी में आ रहे हैं.
उन्होंने बसपा नेता से सवाल किया कि उनकी सरकार के समय क्या कार्य हुए। अखिलेश ने कहा, ‘‘हमने रायबरेली और गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने एम्स परियोजना के लिए तत्कालीन संप्रग सरकार को पांच साल का इंतजार कराया था।” कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हमले पर अखिलेश ने जवाब दिया कि सरकार कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देती है और इसे बिगाडने वाली घटनाओं से हमेंं भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गाजियाबाद में स्नैपडील के अधिकारी के अपहरण का मामला सुलझाया. लखनऊ में बारहवीं की छात्रा से जुड़े मामले को सुलझाया. हमें उचित पुलिस व्यवस्था बनानी होगी ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा बने. अखिलेश ने कहा कि पुलिस को और सुविधाएं देनी होगी. उन्होंने ऐलान किया कि 30 हजार और पुलिसकर्मियों की भर्ती की जायेगी. उन्होंने कहा कि कई ऐसी जघन्य घटनाएं हालांकि होती है लेकिन वे सामने नहीं आ पाती हैं. समाज में बुराई बढ रही है, जिसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम के तहत इकाइयां बडे पैमाने पर लगी हैं और राज्य की विकास दर दो अंकों में है. बाद में सदन ने धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत पारित कर दिया.