12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशरत जहां के मामले को लेकर केंद्र पर बरसे पुरी के शंकराचार्य

लखनऊ : पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द ने मुम्बई हमलों के आरोपी आतंकवादी डेविड हेडली द्वारा इशरत जहां को दहशतगर्द बताये जाने पर भाजपा और केंद्र सरकार के रवैये को ‘चोर की दाढी में तिनका’ सरीखा करार दिया है. इलाहाबाद से कल्पवास करके लौटे शंकराचार्य ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र […]

लखनऊ : पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द ने मुम्बई हमलों के आरोपी आतंकवादी डेविड हेडली द्वारा इशरत जहां को दहशतगर्द बताये जाने पर भाजपा और केंद्र सरकार के रवैये को ‘चोर की दाढी में तिनका’ सरीखा करार दिया है. इलाहाबाद से कल्पवास करके लौटे शंकराचार्य ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार को ‘झूठ और पाप से सनी’ करार देते हुए कहा कि हेडली ने गुजरात पुलिस द्वारा कथित मुठभेड में मारी गयी इशरत जहां को आतंकवादी बता दिया तो सारे तथ्य और सारी बातें एक तरफ हो गयीं और मुम्बई हमलों के आरोपी की बात को सही मान लिया गया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा और उसकी केंद्र सरकार का रवैया ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ जैसा रहा. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर शंकराचार्य ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अलगाववादियों से बातचीत करना सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोगी दक्षिणपंथी संगठन राममंदिर तथा अन्य विषयों को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान देकर देश को एक बड़े भयानक दंगे की तरफ ले जा रहे हैं. इसे रोकने के लिये वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हाल में पत्र भी लिख चुके हैं. शंकराचार्य ने कहा कि गीता, गंगा और गाय की बात कहकर सत्ता में आने वाले मोदी खुद को पवित्र करने के लिये गंगा नदी को भूल गये हैं. वह मोदी सरकार के खिलाफ जागरुकता फैलाने और एक धर्मगुर के लिये निर्धारित सीमाओं में रहकर अन्याय के खिलाफ जनजागरण के वास्ते देश का दौरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें