मोदी को मायावती की सलाह, रविदास के आदर्श नहीं कर्म अपनायें

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं की संत रविदास की स्तुति और माथा टेकने पर तंज करते हुए कहा कि संत के आदर्शों और कर्मों को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है. मायावती ने संत रविदास की जयंती पर बधाई देते हुए अपने संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 12:55 PM

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं की संत रविदास की स्तुति और माथा टेकने पर तंज करते हुए कहा कि संत के आदर्शों और कर्मों को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है. मायावती ने संत रविदास की जयंती पर बधाई देते हुए अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी सहित अनेक नेताओं द्वारा रविदास की जन्मस्थली वाराणसी पर हाजिरी दिये जाने तथा मत्था टेके जाने का जिक्र किया और कहा कि वास्तव में उनके आदर्शों और कर्मों को अपनाकर ही आदमी से इन्सान बना जा सकता है.

उन्होंने कहा कि संतगुरु रविदास जी के जन्मदिन पर वहां माथा टेकने के साथ-साथ नेताओं को उनके आदर्शों पर भी अमल का प्रयास करना चाहिए, तभी देश के गरीबों और शोषित जनता का सही रुप में भला होगा. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को तो संत रविदास की जयंती मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जिसने सत्ता में आते ही बसपा सरकार द्वारा उनके नाम पर रखे गये संतरविदास नगर जिले का नाम बदलकर भदोही कर दिया.

बसपा मुखिया ने कहा कि खासकर आज के ‘संकीर्ण और जातिवादी’ दौर में उनके मानवतावादी संदेश और उपदेश की बहुत अहमियत है और मन को हर लिहाज से वाकई चंगा करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version