लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि पिछले एक साल के दौरान राज्य में रंगदारी वसूली, अपहरण तथा डकैती की वारदात में कुल पांच व्यापारियों की हत्या की गयी है. संसदीय कार्य मंत्री मुहम्मद आजम खां ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य सुरेश राणा द्वारा किये गये सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में एक जनवरी से 31 दिसम्बर 2015 तक रंगदारी मांगे जाने, अपहरण तथा डकैती में कुल पांच व्यापारियों की हत्या हुई है.
उन्होंने कहा कि सूबे में व्यापारियों से रंगदारी मांगने, अपहरण तथा डकैती के अपराधों को रोकने के लिये सभी जिलों में रंगदारी रोधी प्रकोष्ठ गठित करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में उद्योग बंधुओं तथा व्यापारियों की सुरक्षा के लिये समय-समय पर जिलेवार बैठक करके व्यापारियों की सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. भाजपा सदस्य ने सरकार को महिला हेल्पलाइन की तरह व्यापारियों के लिये अलग से हेल्पलाइन शुरू करने का मशविरा दिया तो खां ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष इस मकसद को पूरा करेंगे.