राहुल के खिलाफ बोलने वाले 5 MLA पर मुकदमा दर्ज
अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा विधायक कैलाश चौधरी तथा इसी मामले को लेकर राहुल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोपी भारतीय जनता युवा मोरचा के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एस. के. मिश्रा ने बताया […]
अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा विधायक कैलाश चौधरी तथा इसी मामले को लेकर राहुल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोपी भारतीय जनता युवा मोरचा के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एस. के. मिश्रा ने बताया कि युवा कांग्रेस की विधानसभा इकाई के अध्यक्ष रवि शुक्ला की तहरीर पर राजस्थान के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी तथा भाजयुमो कार्यकर्ताओं सुधांशु शुक्ला, विशुभ मिश्रा, विष्णु सिंह तथा ज्ञानेन्द्र भार्गव के खिलाफ धारा 120 ब :आपराधिक साजिश: तथा कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल ही में ‘देश विरोधी’ नारे लगाने वाले छात्रों की कथित रुप से हिमायत करने से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गत 19 फरवरी को राहुल के खिलाफ नारेबाजी की थी और राजस्थान से भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान दिया था.