VIDEO : मरीज हुए परेशान, शादी समारोह में तब्दील हुआ अस्पताल और बजा डीजे वाले बाबू…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसी खबर मिली है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. यहां के जिला महिला अस्पताल को शादी घर में तब्दील कर दिया गया और रातभर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ओर जहां मरीज और प्रसूता तड़प रहीं थी वहीं दूसरी तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 1:56 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसी खबर मिली है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. यहां के जिला महिला अस्पताल को शादी घर में तब्दील कर दिया गया और रातभर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ओर जहां मरीज और प्रसूता तड़प रहीं थी वहीं दूसरी तरफ बाराती डीजे पर जमकर थिरक रहे थे. यहां साइलेंस जोन होने के वावजूद अस्पताल को पूरी तरह से सजाया गया और यहां नाच गाने का आयोजन किया गया.

जहां महिला अस्पताल के गेट से लेकर अंदर तक सजे पंडाल में लोग डीजे की धून पर नाच रहे थे वहीं यहां मौजूद मरीज ध्‍वनी प्रदूषण से चिड़चिड़ा रहे थे. घटना सामने आने के बाद पूरे मामले में अधिकारी अब जांच की बात कर रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार रात को जिला महिला अस्पताल में एक स्वीपर की बेटी की शादी का आयोजन किया गया जिस कारण अस्पताल को पूरी तरह से सजा दिया गया था. यहां पर रिसेप्शन के साथ जय माला तक का कार्यक्रम रखा गया था. यही कारण है कि बारात अस्पताल पहुंची और बारातियों ने यहां जमकर डांस किया.

बताया जा रहा है कि अस्पताल में जहां से मरीज प्रवेश करते हैं उस स्थान को पूरी तरह से ढक दिया गया था और अंदर ही तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. इससे मरीजों को काफी दिक्कत हुई. यहां शोरगुल और आतिशबाजी के धमकों के बीच नवजात बच्चे रात भर बिलखते रहे.

Next Article

Exit mobile version