अयोध्या में यूपी सरकार बनायेगी द. कोरिया के रानी का स्मारक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य से दक्षिण कोरिया के लोगों के जुडाव को मजबूत एवं व्यापक बनाया जाएगा. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक अखिलेश ने यहां कोरिया की ‘कराक क्लैन सोसाइटी’ के अध्यक्ष किम की जे से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों, आपसी सहयोग तथा विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 9:35 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य से दक्षिण कोरिया के लोगों के जुडाव को मजबूत एवं व्यापक बनाया जाएगा. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक अखिलेश ने यहां कोरिया की ‘कराक क्लैन सोसाइटी’ के अध्यक्ष किम की जे से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों, आपसी सहयोग तथा विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रदेश सरकार अयोध्या में अपनी धनराशि से ‘‘रानी हो” के स्मारक का निर्माण कराएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित स्मारक कोरियाई वास्तुकला के मुताबिक बनाया जाएगा। अखिलेश यादव ने किम और उनके साथ आये लोगों से अपेक्षा की कि वे प्रस्तावित स्मारक का डिजाइन जल्द उपलब्ध करा दें ताकि राज्य सरकार आगे कार्रवाई कर सके. उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के ‘किम’ वंश के सदस्यों का मानना है कि आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व अयोध्या की एक राजकुमारी कोरिया गयी थी, जहां उनका विवाह किम सूरो से हुआ था। वर्तमान में उनके वंशज कोरिया के ‘कराक क्लैन’ के सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version