UP : लखनऊ हवाई अड्डे पर बम की सूचना से हड़कंप

लखनऊ : लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि टर्मिनल की सघन तलाशी के दौरान कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली. हवाई अड्डे के निदेशक एस. सी. होता ने आज यहां ‘भाषा’ को बताया कि कल दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर किसी ने इंटरनेट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 3:40 PM

लखनऊ : लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि टर्मिनल की सघन तलाशी के दौरान कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली. हवाई अड्डे के निदेशक एस. सी. होता ने आज यहां ‘भाषा’ को बताया कि कल दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर किसी ने इंटरनेट के जरिये हवाई अड्डे के लैंडलाइन फोन पर कॉल करके सूचना दी ‘‘आपके टर्मिनल में टाइम बम लगा हुआ है.’ उसके बाद उसने कॉल खत्म कर दी। बोलने वाले का उच्चारण किसी विदेशी शख्स जैसा लग रहा था.

उन्होंने बताया कि कल ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को भी आना था. हालांकि वह फोन पूर्वाह्न 10 बजकर 26 मिनट पर उनके कानपुर रवाना होने के बाद आया. होता ने बताया कि फोन कॉल आने के फौरन बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी और हवाई अड्डे की सघन तलाशी ली गयी. इस लम्बी कवायद के बाद कोई भी खतरनाक सामग्री नहीं मिली.

उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि वह कॉल कहां से आयी थी। इस बारे में पुलिस की तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version