लखनऊ : जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जमानत मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर जमकर पर निशाना साधा है जिसके बाद कुछ लोगों के नाराज होने की खबर है. उत्तर प्रदेश के बंदायू से भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने कन्हैया कुमार के बयान से नाराजगी जताते हुए उसके जीभ काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
उक्त नेता ने कहा है कि कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसको लेकर टीवी चैनलों में एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें बीजेवायएम के बदायूं जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय कहते नजर आ रहे हैं कि देशविरोधी और आतंकवादी अफजल गुरु का साथ देने के नारे के बाद कन्हैया हर किसी पर निशाना साध रहा है. उसने हमारे पिता तुल्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. इसलिए मैं उसकी जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख की इनाम दूंगा.
आपको बता दें कि छह महीने की सशर्त अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए कन्हैया ने जेएनयू में सार्वजनिक भाषण दिया था जिसमें उसने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की और आरएसएस पर भी निशाना साधा. कन्हैया ने कुछ निजी टीवी चैनलों को भी साक्षात्कार दिया जिस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी सरकार, आरएसएस और एबीवीपी कन्हैया के अव्वल निशाने पर रहे.