13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, पूर्व पीएम को कहा- ”मौनी बाबा”

मथुरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन (भाजयुमो) को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के पहले जो प्रधानमंत्री थे उनको सुनने के लिए लोग इंतजार करते रहते थे लेकिन वे कभी बोलते नहीं थे. तत्कालीन यूपीए सरकार […]

मथुरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन (भाजयुमो) को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के पहले जो प्रधानमंत्री थे उनको सुनने के लिए लोग इंतजार करते रहते थे लेकिन वे कभी बोलते नहीं थे. तत्कालीन यूपीए सरकार के मंत्री भी उन्हें प्रधानमंत्री नहीं मानते थे. उस वक्त देश के लोग कठिनाई से गुजर रहे थे. युवा अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरते थे इसी बीच चुनाव आया और जनता ने देश की कमान नरेंद्र मोदी को दी. सत्ता की कमान मिलने के बाद मोदी जी ने विकास की ओर ध्‍यान दिया और देश की सीमा सुरक्षित की. अब किसी की हिम्मत नहीं की भारतीय जवानों के सिर को काट कर ले जाये.

मौनी बाबा
शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी जी विदेश में ज्यादा दिन गुजारते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप आंकड़ों पर ध्‍यान दें तो आपको पता चलेगा कि मनमोहन सिंह ने विदेश का दौरा मोदी जी से ज्यादा किया है. मनमोहन सिंह जब विदेश जाते थे तो दो पन्ना लिखा हुआ ले जाते थे और उसे पढकर वापस आ जाते थे. मनमोहन सिंह को अमित शाह ने मौनी बाबा कहते हुए संबोधित किया और कहा कि उनके विदेश जाने का किसी को पता नहीं चलता था लेकिन जब मोदी जी विदेश जाते हैं तो वहां के स्थानीय भारतीय उनके स्वागत में लग जाते हैं और वे हिंदी में वहां भाषण देकर देश का गौरव बढाते हैं. उन्होंने कहा कि मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) दो पेज अंग्रेजी में लेकर विदेश जाते थे और मलेशिया का पेज थाईलैंड में पढ़ आते थे और थाईलैंड का मलेशिया में पढ़ देते थे. मोदी जी ने हिंदी का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया. मोदी ने यूएन में हिंदी में भाषण दिया.

Undefined
राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, पूर्व पीएम को कहा- ''मौनी बाबा'' 3



कांग्रेस को आनी चाहिए शर्म

जेएनयू की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि वहां देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी वहां जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए. राहुल गांधी यदि इसे विचारों की अभिव्यक्ति मानते हैं तो कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. शाह ने कहा कि लोग कांग्रेस से पूछे कि देश विरोधी नारों के बारे में वे क्या सोचते हैं. बोलने की आजादी के नाम पर देशद्रोह का आलम है.शाह ने कहा कि राष्ट्रद्रोही नारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कपड़े पहनाने का प्रयास हो रहा है, नारे लगते हैं कि अफजल हम शर्मिन्दा हैं, तुम्हारे कातिल जिंदा हैं और कांग्रेस को तो शर्मिन्दा होना चाहिए कि वह उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं.

Undefined
राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, पूर्व पीएम को कहा- ''मौनी बाबा'' 4



25 साल तक चलेगी भाजपा सरकार
शाह ने भाजयुमो को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है जिसके परिवार में एकता है.भाजपाकी सरकार देश में 25 साल तक चलेगी. बजट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास के लिए है. इसमें गांवों के विकास पर जोर दिया गया है. सरकार व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं होती. बजट से किसानों की समृद्धि के रास्ते खुलेंगे. देश को आगे बढाने के लिए सरकार काम कर रही है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बहुत दिनों के बाद किसी एक पार्टी को जनता ने देश की सत्ता दी जिसका सकारात्मक परिणाम देश की जनता के सामने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें