लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी एक बार फिर लगता है गैंगवार की चपेट में है. शनिवार के दिन हुई वारदातों से पूरी की पूरी राजधानी दहशत में है. लोगों में इस बात की आशंका घर कर गयी है कि अब आने वाले दिनों में जोरदार गैंगवार होने की आशंका है. ट्रांस गोमतीनगर इलाके में मात्र चंद घंटों के अंदर हुई तीन हत्याओं ने इस आशंका को बल दिया है. कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा नगर विकास माफिया मुन्ना बजरंगी के साले की हत्या कर दी गयी है. साले का नाम पुष्पजीत सिंह है जो मुन्ना बजरंगी का बेहद खास था. जानकारी के मुताबिक ट्रांस गोमती इलाके में पहले रितेश नाम के युवक की हत्या हुई उसके बाद विकास नगर इलाके में हत्या हुई उसके बाद मुन्ना बजरंगी के साले के ऊपर हमलावरों ने जमकर गोलियां बरसायी.
घटना के बाद से मुन्ना बजरंगी के गुर्गे अब अपराधियों की तलाश में हैं और उन्हें अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. गौरतलब हो कि मुन्ना बजरंगी का साला पुष्पजीत पेशे से ठेकेदार था जबकि उसके दूसरे साथी एक कॉलेज में लेक्चरर थे. पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय की माने तो काले रंग की बाइक से दोनों अज्ञात बदमाश पहले कार के पास पहुंचे और उसके बाद तबाड़तोड़ कार पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी. कार सवार जब भागने लगे तब बाइक सवारों ने कुछ दूर तक उनका पिछा कर भी गोली मारी ताकि कोई भी बच ना पाये.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार भागने के दौरान एक खंभे से टकरा गयी जिसके बाद अपराधियों ने बेखौफ होकर उन्हें कार से खींचकर गोली मारी. पुलिस यह मानकर चल रही है कि गैंगवार की वजह से यह हत्याएं हुई हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.