UP : ‘प्रिवेंटिव पुलिसिंग” के लिये के लिये गूगल का सहारा

कानपुर : उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर जल्द ही गूगल पर पिछले तीन सालों का ब्यौरा दर्ज होगा और अगले माह की पहली अप्रैल से अब ‘प्रिवेंटिव पुलिसिंग’ के लिये के लिये गूगल का सहारा लिया जायेंगा. आईजी पीएसी :पूर्वी जोन: आशुतोष पांडे और कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 4:23 PM

कानपुर : उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों पर जल्द ही गूगल पर पिछले तीन सालों का ब्यौरा दर्ज होगा और अगले माह की पहली अप्रैल से अब ‘प्रिवेंटिव पुलिसिंग’ के लिये के लिये गूगल का सहारा लिया जायेंगा. आईजी पीएसी :पूर्वी जोन: आशुतोष पांडे और कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि गूगल के सहारे प्रिवेंटिव पुलिसिंग की शुरुआत कानपुर जोन के नौ जिलों – कानपुर शहर, कन्नौज, कानपुर देहात, फरुर्खाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन तथा इटावा के सभी 176 पुलिस स्टेशनों में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हो रही है अब इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाना है.

उन्होंने बताया कि इसके लिये अलग अलग जोन में जाकर वहां के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को इसी माह प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा एक अप्रैल से वेब बेस्ड क्राइम मैपिंग का काम शुरु हो जाएगा. इसके लिये प्रत्येक थाने के एक एक युवा पुलिसकर्मी को इस बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी और वह अपने अपने पुलिस स्टेशनों कंप्यूटर में आजकल डाटा फीडिंग का काम करेंगे और पिछलेे पांच साल में उनके जिले में हुए अपराधों का ब्यौरा गूगल पर डालेंगे.

पांडे के अनुसार अभी तक पुलिस ‘रिएक्टिंग पुलिसिंग’ करती रही है और कोई अपराध या घटना हो जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और मामले की जांच पड़ताल कर अपराधियों तक पहुंचती है. प्रिवेंटिव पुलिसिंग की शुरुआत एक अप्रैल से हो रही है ताकि अपराध से पहले या अपराध करने के बाद अपराधी तुरंत पुलिस की गिरफ्त में हो. उन्होंने बताया कि गूगल मैप पर डाले गये डाटा में अपराध क्या था, किसने किया था, कब किया था तथा वर्तमान समय मे उस मामले की स्थिति क्या है अपराधी कौन थे और क्या पकड़े गये थे या अभी तक फरार है सारी जानकारी उपलब्ध होगी. किसी शहर का नाम गूगल मैप पर डालने के साथ ही शहर में इलाके के अनुसार अपराध खुद ब खुद सामने आ जाएंगे और यह पता चल जायेगा कि किस इलाके में कौन सा अपराध ज्यादा हो रहा है. पांडे ने बताया कि जहां अपराध ज्यादा हो रहा है, वहां पुलिस की टुकड़िया और पिकेट तैनात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version