लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार पर तंज करते हुए कहा कि विकास के बडे-बडे दावे करने वाली राज्य सरकार 115 मदों के लिये आवंटित धन का एक पैसा भी नहीं खर्च कर सकी है और नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक :सीएजी: की रिपोर्ट इसकी गवाह है.
भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां कहा कि लैपटाप वितरण योजना को ऐतिहासिक बताकर अपनी पीठ थपथपाने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वर्ष 2014-15 में इस मद में आवंटित धनराशि में से एक प्रतिशत रकम भी नहीं खर्च कर सके। यही हाल कन्या विद्या धन योजना का भी रहा.
उन्होंने बताया कि सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि ऐसी 115 मदें हैं जिनके लिये धनराशि तो आवंटित की गयी लेकिन एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ. पाठक ने कहा कि ‘पूरे हुए वादे, अब हैं नये इरादे’ का नारा देने वालों का हाल यह है कि बजट में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों की महिलाओं को साडी, गरीबों को कम्बल खर्च करने के लिये योजनाएं बनाकर धन तो आवंटित करते हैं लेकिन जब धन खर्च करने की बारी आती है तो हाथ तक नहीं हिलाते और सारा धन वापस चला जाता है.