आखिर, यूपी सीएम को क्यों लिखना पड़ा रक्षा मंत्री को पत्र ?
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को इस सिलसिले में पत्र लिखकर बताया कि दूसरे विश्व […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को इस सिलसिले में पत्र लिखकर बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ये हवाई पट्टी बनी थी, जिसके लिए 273. 70 एकड़ भूमि सेना ने अधिगृहीत की थी। युद्ध समाप्त होने के बाद इस भूमि में से 64. 74 एकड़ भूमि रक्षा विभाग ने डीजीसीए :नागर विमानन महानिदेशालय: को हस्तांतरित की.
पत्र में कहा गया कि राज्य सरकार ने पूर्व में भी हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण के प्रयास किये थे लेकिन रक्षा मंत्रालय मालिकाना हक को लेकर हमेशा आपत्ति करता आया है. राज्य सरकार द्वारा इस पट्टी का पुनर्निर्माण और ‘रीकारपेटिंग’ अपने व्यय से कराया जाना प्रस्तावित है. अखिलेश ने कहा कि हवाई पट्टी बनने के बाद इसका उपयोग राज्य सरकार के साथ साथ भारतीय सेना एवं वायुसेना भी कर सकते हैं और इसमें राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से अनापत्ति प्रमाणपत्र :एनओसी: दिये जाने का आग्रह किया है.