Loading election data...

‘ड्रेस कोड” के साथ अपनी विचारधारा भी बदले संघ : दिग्विजय

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तंज करते हुए आज कहा कि इस संगठन ने अपना ‘ड्रेस कोड’ बदला है लेकिन उसे अपनी विचारधारा भी बदलनी चाहिये. सिंह ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि संघ ने नागौर में अपनी बैठक में अपने कार्यकर्ताओं की पोशाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 8:39 PM

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तंज करते हुए आज कहा कि इस संगठन ने अपना ‘ड्रेस कोड’ बदला है लेकिन उसे अपनी विचारधारा भी बदलनी चाहिये.

सिंह ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि संघ ने नागौर में अपनी बैठक में अपने कार्यकर्ताओं की पोशाक में बदलाव किया है. उसने ‘ड्रेस कोड’ बदला है तो उसे अपनी विचारधारा भी बदलनी चाहिये. मालूम हो कि संघ की बैठक में तय किया गया है कि अब कार्यकर्ता निक्कर के बजाय पैंट और सफेद शर्ट पहनेंगे.

उन्होंने कहा कि संघ के लोग देश के हर विश्वविद्यालय से ‘राष्ट्रद्रोही तत्वों’ को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. आखिर उन्हें राष्ट्रद्रोही का प्रमाणपत्र देने का अधिकार किसने दिया है. प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य के रिसेप्शन समारोह में शिरकत करने आये सिंह ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह आम राय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में आयें. वह खुद भी ऐसा ही चाहते हैं.

उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिये गठित विष्णु सहाय आयोग की रिपोर्ट को ‘आश्चर्यजनक’ करार देते हुए कहा कि सबको पता था कि भाजपा के एक सांसद और विधायक दंगे की आग भडकाने में संलिप्त थे.

विजय माल्या के मामले पर सिंह ने कहा कि करोड़ों का कर्जदार होने के बावजूद इस उद्योगपति को किसने देश से बाहर जाने दिया, यह सभी जानते हैं. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों को दी गयी एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये की राहत को सार्वजनिक करे.

Next Article

Exit mobile version