खुशखबरी ! अब कानपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल, डीपीआर मंजूर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का रास्ता साफ करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद ने आज केंद्र सरकार की विशेषज्ञ संस्था राइट्स लिमिटेड की तरफ से मिली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:28 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का रास्ता साफ करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद ने आज केंद्र सरकार की विशेषज्ञ संस्था राइट्स लिमिटेड की तरफ से मिली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूर डीपीआर के अनुसार कानपुर मेट्रो रेल में कुल 32 किलोमीटर की लम्बाई के दो कारिडोर्स :गलियारे: प्रस्तावित हैं.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर परियोजना में कुल 31 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 19 एलिवेटेड :भूमि से उपर: तथा 12 भूमिगत होंगे। अगस्त 2015 की दरों पर कर एवं प्रभार सहित परियोजना की कुल लागत 13721 करोड रुपये अनुमानित है. उन्होंने बताया कि मंजूर डीपीआर में कोई परिवर्तन की आवश्यकता होने पर इस संबंध में निर्णय का अधिकार मुख्यमंत्री को सौंपा गया है.

मंत्रिपरिषद ने ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट शिल्प ग्राम को ध्वस्त करके उसकी जगह पर ताज ओरिएन्टेशन सेंटर शिल्प ग्राम के निर्माण का फैसला किया है जिस पर 231 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की गयी है.

Next Article

Exit mobile version