अखिलेश सरकार के चार साल के काम पर कांग्रेस ने जारी किया ‘आरोपपत्र”
लखनऊ : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए आज उसके चार साल पूरे होने पर उसके दावों को खारिज करते हुए ‘आरोप पत्र’ जारी किया है. पार्टी के जनसम्पर्क विभाग के अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार […]
लखनऊ : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए आज उसके चार साल पूरे होने पर उसके दावों को खारिज करते हुए ‘आरोप पत्र’ जारी किया है. पार्टी के जनसम्पर्क विभाग के अध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है और जनता के सामने उसके दावों को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस ने एक आरोप पत्र जारी किया है. त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश सरकार चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने का दावा भले ही कर रही हो इसने किसानों, युवकों और खास कर अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अखिलेश सरकार प्रदेश की जनता की आंख में धूल झोंक रही है और उर्जा क्षेत्र में बडा घोटाला हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए. त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश सरकार के खिलाफ तैयार किये गये आरोप पत्र को लेकर गांव-गांव तक जायेंगे और इसका असली चेहरा बेनकाब करेंगे.