14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव की रणनीति तय करने कल आयेंगे ओवैसी

लखनऊ : अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को एक दिवसीय दौर पर लखनउ और बाराबंकी आ रहे हैं. ओवैसी के निजी सचिव मुश्ताक ने टेलीफोन पर ‘भाषा’ को बताया कि ओवैसी कल सुबह 8.30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह […]

लखनऊ : अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को एक दिवसीय दौर पर लखनउ और बाराबंकी आ रहे हैं. ओवैसी के निजी सचिव मुश्ताक ने टेलीफोन पर ‘भाषा’ को बताया कि ओवैसी कल सुबह 8.30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुचेंगे और उसके बाद वहीं से सीधे बाराबंकी स्थित देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह की जियारत के लिए रवाना होंगे.

उन्होंने बताया कि देवा शरीफ से लौटने के बाद ओवैसी लखनउ में जोहर की नमाज अदा करने के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ओवैसी चंदा पैलेस में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी करेंगे. मुश्ताक ने बताया कि ओवैसी दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के बीच मीडिया को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 6.00 बजकर 5 मिनट की फ्लाइट से लौट जायेंगे.

गौरतलब है कि इस महीने के शुरु में ओवैसी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ फैजाबाद आजमगढ और अम्बेडकर नगर जाना था। उन्हें लखनऊ में एक रैली को भी संबोधित करना था लेकिन कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने रैली की अनुमति देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद ओवैसी का उत्तर प्रदेश का पूरा दौरा ही रद्द कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें