उत्तराखंड में जनतंत्र की हत्या : सपा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उसके इस कदम को जनतंत्र की हत्या करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना जनतंत्र की हत्या है. हमारी पार्टी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उसके इस कदम को जनतंत्र की हत्या करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना जनतंत्र की हत्या है. हमारी पार्टी केंद्र सरकार के इस कदम की भर्त्सना करती है.” चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए अवसर मिलना चाहिए था.
उन्होंने कहा उन्हें :रावत को: 28 मार्च तक अपना बहुमत साबित करने का समय दिया गया था. मगर उन्हें इसका अवसर दिये बिना ही राष्ट्रपति शासन लागू कर देने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. गौरतलब हो कि उतराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद से क्षेत्रीय पार्टियों ने केंद्र सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी है. बिहार में लालू और नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए देश में इमरजेंसी जैसे हालात होने की बात कही है.