लखनऊ : प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद MIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का विरोध, दिखाए गये काले झंडे
लखनऊ : एमआइएम के चीफ असुद्दीन औवेसी को आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के बाद विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाये. उधर औवेसी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि लखनऊ में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक बैठक कर रहा है औरमुझे जनसभा करने की इजाजत नहीं दी गयी है. […]
लखनऊ : एमआइएम के चीफ असुद्दीन औवेसी को आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के बाद विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाये. उधर औवेसी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि लखनऊ में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक बैठक कर रहा है औरमुझे जनसभा करने की इजाजत नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोहन राव भागवत दो-चार दिन रुक जाते हैं जबकि मुझे एक घंटा रुकने की इजाजत नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई फर्क नहीं है. गौरतलब है कि 17 मार्च को वो एक जनसभा करने वाले थे. दलित-मुसलिम वोट की राजनीति करने वाले औवेसी की जनसभा को अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद वो एक-दिनी दौरे पर उत्तर प्रदेश आये थे.
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों असुद्दीन औवेसी ने कहा था कि अगर मेरे गरदन में छूरी सटाकर कहा जाये तो भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा था
आरएसएस की हर बात का विरोध करेंगे. औवेसी का यह बयान कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था. राज्यसभा सदस्य
व प्रख्यात पत्रकार जावेद अख्तरने इसकी काफी आलोचना की थी.
आरएसएस की हर बात का विरोध करेंगे. औवेसी का यह बयान कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था. राज्यसभा सदस्य
व प्रख्यात पत्रकार जावेद अख्तरने इसकी काफी आलोचना की थी.