Loading election data...

अगले महीने संघ प्रमुख कर सकते हैं लखनऊ के एक मस्जिद का दौरा

लखनऊ: अगले महीने राष्‍ट्रीय स्वंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ के एक मस्जिद का दौरा करेंगे. यह दावा आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरमैन शाइस्ता अंबर ने किया है. इस संबंध में आज नवभारत टाईम्स में खबर छपी है जिसमें कहा गया है कि यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 11:56 AM

लखनऊ: अगले महीने राष्‍ट्रीय स्वंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ के एक मस्जिद का दौरा करेंगे. यह दावा आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरमैन शाइस्ता अंबर ने किया है. इस संबंध में आज नवभारत टाईम्स में खबर छपी है जिसमें कहा गया है कि यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए संघ प्रमुख से शाइस्ता ने मुलाकात की और उन्हें अपने क्षेत्र में बने धर्मशाला और मस्जिद देखने के लिए आमंत्रित किया. इस आमंत्रण को संघ प्रमुख ने स्वीकारते हुए अगले महीने लखनऊ दौरे में उनके आमंत्रण का सम्मान करने की बात कही.

इस मुलाकात के बाद शाइस्ता अंबर ने संघ प्रमुख के तारीफ के पुल बांधे और कहा कि संघ को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाये जाते हैं लेकिन भागवत के साथ मुलाकात के बाद मुझे लगा कि ये जो भ्रम फैलाये जा रहे हैं उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि मैने कार्यक्रम में भागवत का भाषण सुना जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ. उनके भाषण में मुझे मात्र देश और समाज को जोड़ने की बात नजर आई. भागवत ने न अपने भाषण में हिंदुत्व की चर्चा की और न ही किसी समुदाय विशेष की आलोचना की.

शाइस्ता अंबर ने कहा कि मैंने उन्हें अपने क्षेत्र में बने धर्मशाला और मस्जिद आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. शाइस्ता अंबर ने कहा कि भागवत से मैंने कहा कि यदि वे हमारे क्षेत्र का दौरा करते हैं तो इससे सामाजिक सौहार्द मजबूत होगा और लोगों में सकारात्म‍क संदेश जाएगा. ‘भारत माता की जय’ विवाद पर शाइस्ता अंबर ने कहा कि किसी को यह जबर्दस्ती नहीं बुलवाया जा सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ‘भारत माता की जय’ बोलने में किसी को आपत्त‍ि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुहम्मद साहब ने भी अपने संदश में कहा है कि ‘मादरे वतन’ से हमें मुहब्बत करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version