Loading election data...

एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के पीछे निजी कारण : एडीजी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एनआईए अधिकारी तंजील अहमद के हत्यारों का पता चल गया है. इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सूबे के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि इस हत्या के पीछे निजी कारण हैं. तंजील अहमद की हत्या करने वाले दो लोगों का पता चल गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 2:17 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एनआईए अधिकारी तंजील अहमद के हत्यारों का पता चल गया है. इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सूबे के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि इस हत्या के पीछे निजी कारण हैं. तंजील अहमद की हत्या करने वाले दो लोगों का पता चल गया है. दोनों हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एनआईए के एक अधिकारी तंजील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें पिस्टल से कई गोलियां मारी गई जिसके बाद अहमद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस हमले में अहमद की पत्नी घायल हो गईं थी.

शादी समारोह से लौट रहे थे

मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने तंजील अहमद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी पत्नी फरजाना के साथ लौट रहे थे. यह एक सुनियिोजित हमला थी. तंजील गोलीबारी में मारे गए और उनकी पत्नी घायल हो गईं जिन्हें नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तंजील बीएसएफ में सहायक कमांडेंट थे और एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर थे.

भाई ने पुलिस पर लगाया था आरोप

एनआइए ऑफिसर मोहम्मद तंजील की हत्या के दूसरे दिन एनआइए अधिकारी के भाई ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया था. तंजील के भाई ने कहा था कि जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने हमारी सुनवाई नहीं की. पुलिस तब जाकर हरकत में आयी जब हमारे कुछ रिश्तेदारों ने जोर-जोर से नारेबाजी करनी शुरू कर दिया. जांच के दौरा मोहमम्द तंजील के बच्चों का बयान थाने में दर्ज कराया गया जो घटना के वक्त उनके साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version