Loading election data...

हिमांशी मौत मामले में बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप, पत्नी व बेटे सहित 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

लखनऊ : बहू की हत्या के केस में आज बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है. सांसद पुत्र सागर कश्यप को पुलिस ने बुधवार को ही पत्नीहिमांशीकी मौत के मामले में गिरफ्तार किया था.गुरुवारदोपहर बाद गाजियाबाद कोर्ट ने इस मामले में बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी व बेटे को 14 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:19 AM

लखनऊ : बहू की हत्या के केस में आज बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है. सांसद पुत्र सागर कश्यप को पुलिस ने बुधवार को ही पत्नीहिमांशीकी मौत के मामले में गिरफ्तार किया था.गुरुवारदोपहर बाद गाजियाबाद कोर्ट ने इस मामले में बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी व बेटे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें किहिमांशीकी बुधवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हुई थी जिसके बाद पुलिस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है.

पुलिस ने सांसद नरेंद्र कश्यप और उनके बेटे के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के पूर्व बीएसपी सांसद अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें सीने में दर्द की शि‍कायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही अस्पताल से उनको छुट्टी मिली पुलिस नरेंद्र कश्यप को भी गिरफ्तार कर लिया.

हिमांशीके घरवालों ने सांसद और उनके पुत्र पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था और हत्या का कारण दहेज उत्पीड़न ही है.हिमांशीके पिता और यूपी के पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप ने इस संबंध में जानकारी दी कि हिमानी की ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हिमानी की सास लगातार फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग लेकर उसे प्रताड़ित करती थी. दहेज की मांग को लेकरहिमांशीको कई बार सांसद के परिवार के द्वारा पीटा गया.

Next Article

Exit mobile version