14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल पहले ही हुई थी हिमांशी की शादी, बनना चाहती थी आईपीएस

लखनऊ : बहू की हत्या के केस में आज बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सांसद पुत्र सागर कश्यप को पुलिस ने बुधवार को ही पत्नी हिमांशी की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था. सागर कश्यप और हिमांशी कश्यप की शादी 27 नवंबर 2013 को हुई […]

लखनऊ : बहू की हत्या के केस में आज बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सांसद पुत्र सागर कश्यप को पुलिस ने बुधवार को ही पत्नी हिमांशी की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था. सागर कश्यप और हिमांशी कश्यप की शादी 27 नवंबर 2013 को हुई थी. दोनों की शादी के ढाई साल भी अभी नहीं पूरे हुए थे कि हिमांशी कश्यप की मौत ने दोनों के ही परिवार को हिला कर रख दिया.

Undefined
दो साल पहले ही हुई थी हिमांशी की शादी, बनना चाहती थी आईपीएस 2



पवन के फेसबुक वॉल से

दोनों को जानने वाले एक शख्‍स पवन कश्यप ने अपने फेसबुक वॉल पर घटना की पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने लिखा है कि रिश्तों की डोर एक ही दिन में कैसे टूट जाती है, कैसे रिश्तेदार ही दुश्मन बन जाते हैं यह हिमांशी की मौत के बाद देखने को मिला. हिमांशी के पिता हीरालाल कश्यप ने मंगलवार को ही जिस राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप की शान में कसीदे पढ़े थे, बुधवार को उन्हें ही हत्यारा करार दिया.

आईपीएस बनना चाहती थी हिमांशी

जबकि हिमांशी के परिवार वालों ने सांसद के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. हिमांशी के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को ‘दहेजलोभी ससुराल वालों ने मार डाला है. हिमांशी के परिजनों का कहना है कि वह आईपीएस बनना चाहती थीं. हिमांशी पढ़ने में होशियार थी, वह एमए पास कर चुकी है. हाल ही में उसने फर्स्ट क्लास बीएड पास किया है.

सीसीटीवी से खुलेंगे राज

हिमांशी की मौत का राज तब खुलेगा जब सांसद के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालने का काम खत्म करेगा. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियां कवर हो रही हैं, इससे यह पता चल जाएगा कि घटना के बाद परिवार का रिएक्शन किस तरह का था. हिमांशी से घटना से पहले कौन मिलने गया था, सागर घर से कब बाहर निकला था.

दहेज और हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने सांसद नरेंद्र कश्यप और उनके बेटे के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के पूर्व बीएसपी सांसद अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें सीने में दर्द की शि‍कायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही अस्पताल से उनको छुट्टी मिली पुलिस नरेंद्र कश्यप को भी गिरफ्तार कर लिया.

सि‍र में गोली लगने से हुई मौत

बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप की बहू हिमांशी कश्यप की बुधवार को सि‍र में गोली लगने से मौत हो गई जिसके बाद से सांसद का परिवार शक के घेरे में है हालांकि मौत के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं मि‍ल पाई है. वारदात सांसद के कवि‍नगर स्थित आवास में हुई. मामले में हिमांशी के परिजनों की तहरीर पर सांसद, उनकी पत्नी और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें