UP Corona Update: यूपी में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 7,695 नए मरीज मिले हैं. गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 1149 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा, राजधानी लखनऊ में 1,115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 मरीज मिले हैं.
यूपी में कुल एक्टिव मरीज 25,974 हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 4,612 गौतमबुद्ध नगर में हैं. इसके बाद लखनऊ में 3,653, गाजियाबाद में 3,297, मेरठ में 2,519, वाराणसी में 1,313 और आगरा में 961 मरीज हैं.
Also Read: UP Chunav 2022 Corona Guideline: यूपी में कोरोना संक्रमित मतदाता भी कर सकेंगे मतदान, EC ने बताए उपायइसके अलावा, कोरोना संक्रमण के चलते मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और बदायूं में एक-एक मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में मरीजों का पॉजिटिविटी रेट – 3.45 प्रतिशत और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट-54.5 प्रतिशत है.
Also Read: UP Corona Guidelines: अब सात दिन में खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन, नई गाइडलाइन जारीबता दें. शनिवार को कुल एक्टिव मामले 18,551 थे. प्रदेश में रिकवरी रेट 97.2 प्रतिशत है. रविवार को 253 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
Posted By: Achyut Kumar