उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत, 5,447 नये मामले सामने आये, मृतकों की संख्या 3,294 हुई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,447 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,13,824 हो गयी है. इस अवधि में 77 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,294 हो गयी है.

By Agency | August 28, 2020 5:32 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,447 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,13,824 हो गयी है. इस अवधि में 77 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,294 हो गयी है.

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,447 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में 52,651 उपचाराधीन मामले हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,57,879 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 3,294 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,13,824 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये लोगों में शून्य से 20 वर्ष तक की आयु के 14.15 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष तक की आयु के 48.85 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष तक की आयु के 28.43 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु के 8.57 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश में कुल 1,22,277 नमूनों की जांच की गयी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 52,02,557 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version