तंजील अहमद हत्याकांड में खुलासा: रेयान चला रहा था बाइक मुनीर ने चलाई थी गोली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर बरेली के आइजी विजय मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर अब भी फरार है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद हत्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 12:42 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर बरेली के आइजी विजय मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर अब भी फरार है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद हत्या के पीछ विशेष रूप से डराने का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे व्यक्तिगत या प्रफेशनल रंजिश की वजह के बारे में पुलिस ने जांच की है.

विजय मीणा ने बताया कि रेयान ने पूछताछ में कबूल किया कि तंजील अहमद (एनआइए अधिकारी) की हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश थी. वहीं मुनीर के पिता ने पूछताछ में पुष्टि की कि घटना के वक्त मुख्य आरोपी मुनीर गांव में ही था. आइजी ने बताया कि कि आरोपी रेयान बाइक चला रहा था और मुख्य आरोपी मुनीर ने गोली चलाई थी.

हत्या के आरोपी जुनैल उर्फ़ जैनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तंजील अहमद के साथ हमारी कोई दुश्‍मनी नहीं थी. हमें मुनीर ने उकसाया था. वहीं दूसरे आरोपी रेहान ने कहा कि मुनीर हत्या की असली वजह जानता है लेकिन अहमद का व्यवहार हमारे प्रति अच्छा नहीं था.

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रेहान और जुनैल उर्फ़ जैनी हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार रेहान तंज़ील के बहनोई का बेटा है जबकि जुनैल उर्फ़ जैनी सहसपुर का निवासी है.

हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी और 50 हजार का इनामी बदमाश मुनीर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मुनीर के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर चुकी है ताकि वह देश छोड़कर भाग नहीं सके. मामले को लेकर सभी एयरपोर्ट और बंदरगाह को आगाह कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version