यूपी राजभवन को RSS भवन बनाना चाहते हैं राज्यपाल : आजम

रामपुर : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक पर आज एक ताजा हमला करते हुए उन पर राजभवन को एक ‘‘आरएसएस भवन” में ‘‘परिवर्तित” करने का आरोप लगाया. खान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह जानने के बावजूद कि अयोध्या मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है, नाइक इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 11:51 AM

रामपुर : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक पर आज एक ताजा हमला करते हुए उन पर राजभवन को एक ‘‘आरएसएस भवन” में ‘‘परिवर्तित” करने का आरोप लगाया. खान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह जानने के बावजूद कि अयोध्या मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है, नाइक इस मुद्दे पर टिप्पणी कर रहे हैं और ‘‘अवमानना का एक मामला बना रहे हैं.” खान ने कहा, ‘‘राजभवन को आरएसएस भवन बना दिया गया है और यह लोकतांत्रिक नियमों को ठेस पहुंचाने और व्यवस्था उन्मूलन का प्रयास है. क्या वह आरएसएस के एजेंट हैं?” सपा नेता ने साथ ही दावा किया कि राज्यपाल उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्यपाल मेरी उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के सभी प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह उन्हें संविधान द्वारा मिले उनके अधिकारों से परे है क्योंकि मुझे मतदाताओं के रिकार्ड वोट मिले हैं, जिसके चलते मैं विधायक हूंं.” खान ने कहा कि राज्य विधानसभा में वह जो कुछ भी कहते हैं उसे लोगों की आवाज के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए और राज्यपाल को उनके भाषणों में खामियां निकालना बंद करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version