लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज एक पोस्टर की जोर-शोर से चर्चा हो रही है. इस पोस्टर में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को कृष्ण के रुप में दिखाया गया है और प्रदेश कोद्रौपदीके रुप में, इतना ही नहीं विपक्ष के नेताओं कोद्रौपदीका चीरहरण करते हुए दिखाया गया है.
इस पोस्टर को लगाने वाले भाजपा नेता रूपेश पांडे ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का चीरहरण इन नेताओं द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा के राज में गुंडा राज आया, बसपा के राज में भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया इतना ही नहीं ओवैसी यहां आकर लोगों को भड़काने वाला भाषण देते हैं. हमारा प्रदेश संकट में है इसलिए पार्टी ने मौर्य जी को कृष्ण के अवतार के रुप में भेजा है ताकि उत्तर प्रदेश को बचाया जा सके.
भाजपा ने इस पोस्टर के विवादित होने के बाद अपना पल्ला झाड़ा है. प्रदेश भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि इस पोस्टर को पार्टी ने नहीं लगवाया है. किसी अतिउत्साहित कार्यकर्ता ने ऐसा किया होगा. वहीं केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि इस पोस्टर से मेरा कोई लेना देना नहीं है.
सपा ने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने पहले अपने फायदे के लिए राम का उपयोग किया और राम को चौराहे पर खड़ा किया लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह उन्हें भूल गई. अब भाजपा कृष्ण का उपयोग उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले कर रही है. कांग्रेस ने भी इसे ओछी राजनीति करार दिया है. इस पोस्टर में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती ,असादुद्दीन ओवैसी और सपा नेता और प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का चीरहरण करते दिखाया गया है.