अमेठी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान टेंट गिरा, राहुल गांधी ”SAFE”

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल के साथ हादसा होते-होते बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वे कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे इसी दौरान तेज हवा का झोंका आया जिससे टेंट गिर गया. अच्छी बात यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 12:48 PM

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल के साथ हादसा होते-होते बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वे कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे इसी दौरान तेज हवा का झोंका आया जिससे टेंट गिर गया. अच्छी बात यह रही कि घटना के समय राहुल गांधी दूसरे टेंट में थे और हादसा होने से बच गया.

अपने दौरे को लेकर आज राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट में फोटो भी शेयर की है जिसमें वे कांग्रेस के दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलते नजर आ रहे हैं.कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी भादर जाकर गत 27 फरवरी को एक हादसे में मारे गये कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित तीन पार्टी नेताओं के परिजन से मुलाकात की.इस मुलाकात की भी फोटो राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.

इससे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार यहां पहुंचे. राहुल गांधी को दरअसल बुधवार सुबह ही यहां आकर शाम को दिल्ली लौटना था लेकिन दिल्ली में कार्यक्रम होने की वजह से उनके यहां के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. कल शाम को गौरीगंज में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया.

राहुल गांधी ने आज अमेठी स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी.राहुल को आज सेमरौता भी जाना है, जहां वह कांग्रेस के दिवंगत नेता शिव कुमार अग्निहोत्री के परिजन से मुलाकात कर आज शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे.