लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति विधानसभा चुनाव के पहले गरमाते जा रही है. कांग्रेस और भाजपा के बीच प्रदेश में पोस्टरवार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के सिंघम अवतार वाला पोस्टर देखने को मिला था जिसके जवाब में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. पोस्टर में शेर पर बैठे भाजपा सांसद को नायक के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गधे की सवारी करते हुए दिखाया गया है.
रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के बैंक रोड से शास्त्री चौक तक जुलूस निकाला और जगह-जगह इन पोस्टरों को चिपकाया जिसके बाद यहां यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर लिखे स्लोगन में उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ होंगे ऐसे संकेत दिए गए हैं. पोस्टर के ऊपर ‘संकल्प 2017’ और ‘अबकी बार योगी सरकार ‘ लिखा हुआ है.
पोस्टर के बायीं ओर सबसे ऊपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य की तस्वीर भी नजर आ रही है. उसके नीचे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को गधे की सवारी करते हुए दिखाया गया है. ताज घोटाले का स्लोगन देकर उन्हें भ्रष्ट बताने की कोशिश पोस्टर में की गई है. पोस्टर में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निशाना बनाया गया है. गधे पर सवार अखिलेश यादव को ‘मुल्ला भ्रष्टाचारी’ की संज्ञा दी गई है. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश को बांटने वाला और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों को गुमराह करने वाले की संज्ञा से नवाजा गया है.
आपको बता दें कि 17 अप्रैल 2016 को इलाहाबाद में एक पोस्टर दिखा था जिसमें यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद को महाभारत के अर्जुन के तौर पर पेश किया गया था जबकि प्रदेश को द्रोवदी के रुप में दिखाया गया था जिसका चीरहरण करते हुए विपक्ष के नेताओं को दि खाया गया था.