लखनऊ : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज वाराणसी केदौरे पर हैं. उनके आगमन के पहले यहां पर लगा एक पोस्टर सुर्खियों का विषय बना हुआ है जिसमें नीतीश कुमार को अर्जुन और शरद यादव को कृष्ण के तौर पर दिखाया गया है. इस ‘जदयू का शंखनाद’ पोस्टर में आज होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी छपी है. पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें नीतीश, शरद के अलावा पार्टी नेता केसी त्यागी, आरसीपी सिंह जैसे नेताओं को भी चित्रित किया गया है. पोस्टर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार पर तीखी टिप्पणी की गई है. केंद्र सरकार पर सांप्रदायिकता फैलाने और यूपी सरकार पर गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार के आरोप पोस्टर के माध्यम से लगाए गए है और पोस्टर में निवेदक दिल्ली जनता दल छपा है. आपको बता दें कि यह पहला पोस्टर नहीं है जो यहां की राजनीति में दिखा है इससे पहले भी अन्य पार्टी यहां पोस्टर वार कर चुके हैं. आइए नजर डालते हैं पहले के पोस्टर पर….
भाजपा का पोस्टर: मौर्य हैं श्रीकृष्ण, तो अबकी बार आदित्यनाथ की सरकार
अभी तक यूपी चुनाव के पहले भाजपा की ओर सेदो पोस्टर सूबे की राजनीति में दिख चुके हैं. पहला पोस्टर भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के समर्थन में था जिसमें उन्हें कृष्ण के रूप में चित्रित किया गया था और उत्तर प्रदेश को द्रौपदी के रूप में दिखाया गया था जिसका चीर हरण अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मायावती कर रहे थे. भाजपा का दूसरा पोस्टर गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के समर्थन में देखने को मिला था. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाया था जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही थी. पोस्टर में शेर पर बैठे भाजपा सांसद को नायक के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गधे की सवारी करते हुए दिखाया गया है.
बसपा का पोस्टर: मायावती है काली का अवतार
संसद में रोहित वेमुला को लेकर बीएसपी सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच तीखी तकरार देखी गई थी इसके बाद ये दोनों नेता एक बार फिर एक साथ चर्चे में एक पोस्टर को लेकर आए. इस पोस्टर में बसपा प्रमुख मायावती को मां काली के रुप में दिखाया गया था और उनके हाथों में स्मृति ईरानी का सिर था इतना ही नहीं पोस्टर में संघ प्रमुख को उनके चरणों में पड़ा दिखाया गया था. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र था जो हाथ जोड़े खडे हैं. इस पोस्टर में लिखा था कि बहिन जी हमें माफ कर दो हम आरक्षण बंद नहीं करेंगे. इस प्रकार के पोस्टर हाथरस में अंबेडकर जयंती के दौरान देखे गए थे.
कांग्रेस का पोस्टर: दबंग राहुल गांधी के सामने सब पस्त
पिछले दिनों गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें राहुल गांधी तो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ की स्टाइल में दिख रहे थे लेकिन अन्य नेता उनके सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे थे. पोस्टर में राहुल गांधी पिछले 27 सालों से प्रदेश को लूटने वालों से निजात दिलाने और अत्याचार मिटाने का दावा करते नजर आ रहे थे. पोस्टर में सीएम अखिलेश यादव की सरकार को दंगाइयों और बाहुबलियों की सरपरस्त सरकार बताया गया था. साथ ही बसपा प्रमुख मायावती को घोटाले में लिप्त बताया गया था. इस पोस्टर में भाजपा और एएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा गया था. पोस्टर में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को दंगाई और ओवैसी को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया गया था.