लखनऊ : सामाजवादी पार्टी के पूर्व बागी नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर मुलायम सिंह यादव में अपना विश्वास व्यक्त किया है. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कभी जहर उगल चुके बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक बार फिर सपा की सदस्यता हासिल की. बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह यादव के पुराने साथियों में से एक हैं. सुबह जब वर्मा मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे और मुलायम का हाथ थाम लिया. बेनी और मुलायम के इस मिलन से पार्टी नेताओं ने खुशी जाहिर की है.
पार्टी में खुशी की लहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा को अपने आवास पार्टी पर शपथ दिलायी. इस मौके पर पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और आजम खां भी मौजूद रहे. आजम खान ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा एक मजबूत नेता हैं और जब उन्होंने पार्टी छोड़ी थी तो काफी दुख हुआ था लेकिन एक बार फिर वह पार्टी में लौट आये हैं,इसलिए काफी खुशी है.
मुलायम के खिलाफ बोल चुके हैं बेनी
एक वक्त ऐसा था कि बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था. राहुल गांधी से भी बेनी प्रसाद वर्मा की नजदिकियां रही. बेनी मुलायम सिंह यादव पर कभी शब्दों के तीखे बाण चला चुके हैं. बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा में नहीं लौटने की बात भी कही थी लेकिन सियासत में सबकुछ संभव है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा का पार्टी में स्वागत किया है.