चुनावी साल में प्रधान और प्रमुख को साधने की कवायद, योगी सरकार ने बढ़ाई पंचायत प्रतिनिधियों की सैलरी, देखें
7th Pay Commission: सीएम योगी ने बताया कि गांवों में प्रधान के नेतृत्व में वहां पंचायत प्रतिनिधि तो बैठेंगे ही, साथ में ग्राम सहायक उनके सहयोग के लिए खड़ा होगा. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले प्रधान को साधकर जीत की रणनीति तय करने में जुटी है.
चुनावी साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव प्रधानों को साधने के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने ग्राम प्रधान, प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की मानदेय को बढ़ाने का ऐलान किया है. अब ग्राम प्रधान यानी मुखिया को 5000 रुपये सैलरी प्रतिमाह सरकार की ओर से दी जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानदेय का ऐलान करते हुए बताया कि अब ग्राम प्रधान को 3500 की बजाय 5000, प्रमुख को 9800 की बजाय 11300 और जिला पंचायत अध्यक्ष को 14000 की बजाय 15000 रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से हजारों पंचायत जन प्रतिनिधियों को लाभ मिलेगा.
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की गई है।
ग्राम प्रधान को ₹3,500/माह से बढ़ाकर ₹5,000/माह
प्रमुख क्षेत्र पंचायत को ₹9,800/माह से बढ़ाकर ₹11,300/माह
अध्यक्ष जिला पंचायत को ₹14,000/माह से बढ़ाकर ₹15,500/माह मानदेय दिया जाएगा: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/VMgKgsAUm3— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 15, 2021
सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया- योगी सरकार ने इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब राज्य के 28 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को 31% डीए प्राप्त होगा. सरकार के इस फैसले को भी चुनावी नजरिए से देखा जा रहा है.
वहीं सरकार की ओर से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में अब सचिवालय के निर्माण का कार्य शुरू करने की तैयारी है. सीएम योगी ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक की तैनाती प्रत्येक ग्राम पंचायत में की गई है. सीएम ने आगे कहा कि अब लखनऊ में ही सचिवालय नहीं होगा, हमारे विकास की धुरी ग्राम पंचायत में भी सचिवालय होगा.
उन्होंने बताया कि गांवों में प्रधान के नेतृत्व में वहां पंचायत प्रतिनिधि तो बैठेंगे ही, साथ में ग्राम सहायक उनके सहयोग के लिए खड़ा होगा. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले प्रधान को साधकर जीत की रणनीति तय करने में जुटी है.
Also Read: 7th pay commission news : इस राज्य सरकार ने कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की