24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति समेत 8 बकरियों की मौत, 3 लोग झुलसे

बाराबंकी में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया है. आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति समेत करीब 8 बकरियों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है. इस बीच बाराबंकी में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया है. आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति समेत करीब 8 बकरियों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे. जहां घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया. जिसमें तीनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरी

दरअसल बुधवार शाम को बाराबंकी सुबेहा थाना क्षेत्र के अहीर गांव मे तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान गांव में कुछ ही देर में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से गांव के रहने वाले करीब 50 वर्षीय सियाराम और आठ बकरियां चपेट में आ गईं. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं थोड़ी दूर बैठे तीन लोग झुलस गए.

Also Read: बाराबंकी में क्राइम ब्रांच टीम पर बदमाशों ने किया हमला, एक सिपाही घायल, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आकाशीय बिजली गिरने से राधे रावत पुत्र रामबरन रावत (45) वर्ष, श्यामलाल पुत्र रामदीन 46 वर्ष, इन्द्रपाल रावत पुत्र तिलई 50 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए. गांव में बिजली गिरते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. इसी दौरान सूचना मिलते ही मौके पर तहसील प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें