मथुरा में हेमा मालिनी का पुतला दहन, जानें क्यों…

मथुरा (उप्र) : एक ग्राम प्रधान के पति ने शनिवार को यहां पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर सार्वजनिक रुप से अपना अपमान करने का आरोप लगाया. मांट मुला गांव की प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह ने बताया, ‘‘बंसीबट आयी सांसद हेमा मालिनी ने मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:56 AM

मथुरा (उप्र) : एक ग्राम प्रधान के पति ने शनिवार को यहां पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर सार्वजनिक रुप से अपना अपमान करने का आरोप लगाया. मांट मुला गांव की प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह ने बताया, ‘‘बंसीबट आयी सांसद हेमा मालिनी ने मुझे डांटा और अपमान किया.” उन्होंने बताया कि साथ ही हेमा ने सवाल किया कि उनकी पत्नी चुनाव कैसे जीती. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सिंह ने मांट के थाना प्रभारी के समक्ष एक शिकायत की. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.

सिंह ने दावा किया कि उन्होंने तहसील दिवस के मौके पर इलाके में पेडों के गिर जाने के बारे में हेमा मालिनी को अवगत कराया लेकिन जवाब देने के बजाय उन्होंने मेरा अपमान करना शुरू कर दिया. इस बीच, इलाके के लोगों ने हेमा मालिनी का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. अवसाद को लेकर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. कई बार संपर्क किये जाने के बावजूद इस मुद्दे पर हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Next Article

Exit mobile version