किसको साथ लेकर राज्यसभा का नामांकन करने पहुंचे थे अमर सिंह, जाने
लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के अपने प्रत्याशियों का आज नामांकन कराया. प्रदेश के विधान सभा के केंद्रीय सभागार में अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा सहित कई लोगों ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया. दोपहर को अमर सिंह केंद्रीय सभागार में पहुंचे और सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. अमर सिंह के साथ साथ सियासी […]
लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के अपने प्रत्याशियों का आज नामांकन कराया. प्रदेश के विधान सभा के केंद्रीय सभागार में अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा सहित कई लोगों ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया. दोपहर को अमर सिंह केंद्रीय सभागार में पहुंचे और सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. अमर सिंह के साथ साथ सियासी मित्रों की जगह उनकी पत्नी और बेटी मौजूद रहीं. अमर सिंह के परचा दाखिल करने के बाद बेनी प्रसाद वर्मा ने परचा दाखिल किया.
कुल सात लोगों ने किया नामांकन
जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, सुरेंद्र नागर के अलावा संजय सेठ ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव भी वहां मौजूद रहे. जबकि विधान परिषद के प्रत्याशी माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, यशवंत सिंह बुक्कल नवाब, राम सुंदर दास निषाद और भी बाकी सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया.
मंगलवार को नहीं हुआ था नामांकन
राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के लिये मंगलवार को कोई नामांकन नहीं हुआ. सपा प्रत्याशियों के बुधवार को नामांकन करने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि 28 मई यानि शनिवार को बसपा के प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किये हैं पार्टी के ओर से प्रत्याशी आगामी 28 या फिर
29 मई को नामांकन कर सकते हैं.
31 मई तक नामांकन की तारीख
राज्यसभा व विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए 31 मई तक नामांकन किए जा सकते हैं. पहले दिन सपा, भाजपा और कांग्रेस व बसपा द्वारा नामांकन पत्र लिये गये हैं. समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिये सात और विधान परिषद के लिये आठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि बसपा ने राज्यसभा के लिये दो और परिषद के लिये तीन प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. भाजपा का अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जायेगा.