11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी पर नीतीश को अखिलेश ने दिया जवाब

भदोही : बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी को सियासी मुद्दा बनाये के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि लाखों लोगों की रोजी-रोटी से जुड़े होने की वजह से इस मामले पर कोई भी निर्णय इतनी जल्दी नहीं लिया जा सकता. मुख्यमंत्री ने भदोही में एक जनसभा को सम्बोधित करने […]

भदोही : बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी को सियासी मुद्दा बनाये के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि लाखों लोगों की रोजी-रोटी से जुड़े होने की वजह से इस मामले पर कोई भी निर्णय इतनी जल्दी नहीं लिया जा सकता. मुख्यमंत्री ने भदोही में एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि शराबबंदी पर कोई भी निर्णय इतनी जल्दी नहीं लिया जा सकता.

हम जल्दीबाजी नहीं करेंगे-अखिलेश

उन्होंने कहा कि शराब के व्यवसाय से बहुत लोग जुडे होते हैं. गन्ना किसान जुड़े है, हजारों दुकानें हैं और लाखों लोगों की रोजी रोटी इससे जुड़ी है. इसलिये इस पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता. हम अभी सिर्फ इतना कह सकते हैं कि लोगों को शराब कम पीनी चाहिये. मालूम हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद वहां सत्तारुढ जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में इसे प्रमुख मुद्दा बना रही है.

विकास में सरकार का कोई मुकाबला नहीं

इसके पूर्व, सुबह आई तेज आंधी और बारिश की वजह से तय वक्त से करीब डेढ घंटा देर से जनसभास्थल पहुंचे अखिलेश ने बसपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा बुआजी ने पत्थर और स्मारक बनवाकर धन की बर्बादी की. उन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया.भदोही को लगभग 413 करोड की 76 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की सौगात देने वाले अखिलेश ने कहा कि विकास के मामले में उनकी सरकार से कोई भी सरकार मुकाबला नहीं कर सकती.

हर जगह पहुंचेगी पुलिस

उन्होंने कहा कि जब वह साइकिल चलाकर मिर्जापुर से भदोही आये थे तभी तय कर लिया था कि हर जिला मुख्यालय को सड़कों से जोडा जायेगा. अभी चार साल में तो महज शुरुआत हुई है. अखिलेश ने कहा कि सरकार अब ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि कोई घटना होने पर सिर्फ एक फोन काल पर मात्र पंद्रह मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुँच जाएगीय सरकार इसी साल अक्टूबर से कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है.उन्होंने कहा कि जिस तरह विदेश में पुलिस को त्वरित गति से पहुँचते हुए दिखाया जाता है, ठीक उसी तरह प्रदेश की पुलिस भी अब 15 मिनट में कहीं भी पहुंचेगी. इसके लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें