profilePicture

अयोध्या में बजरंग दल पर मुकदमा, फैजाबाद जिला संयोजक महेश मिश्रा गिरफ्तार

फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) : बजरंगदल के फैजाबाद और अयोध्या शाखा के संयोजक महेश मिश्रा को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. महेश मिश्रा पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को कथित रुप से ठेस पहुंचाने और साम्प्रदायिक घृणा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 7:30 AM
an image

फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) : बजरंगदल के फैजाबाद और अयोध्या शाखा के संयोजक महेश मिश्रा को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. महेश मिश्रा पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को कथित रुप से ठेस पहुंचाने और साम्प्रदायिक घृणा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन ने कुछ ही दिन पहले शस्त्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था. संगठन ने 14 मई को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता अभ्यास के दौरान छद्म ‘‘दंगाईयों और आतंकवादियों” से निपटते दिख रहे हैं. अभ्यास के दौरान छद्म दंगाईयों और आतंकवादियों ने वैसी टोपी और स्कार्फ पहना हुआ जो पारंपरिक रुप से मुसलमान पहनते हैं.

फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मंगलवार की रात अयोध्या के कोतवाली में मामला दर्ज किया गया. जबकि मिश्रा को आज शाम गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने और शांति भंग करने का आरोप है. क्योंकि अभ्यास दौरान वे मुसलमान युवकों को दंगाईयों और आंतकवादियों के रुप में दिखा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version