15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्फी के बहाने पत्नी को नहर में डूबो कर मार डाला

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र में एक युवक ने सेल्फी के बहाने पत्नी को गंगनहर में डूबो कर मार डाला. पुलिस ने हमलावर पति को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले हमलावर युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर […]

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना सरधना क्षेत्र में एक युवक ने सेल्फी के बहाने पत्नी को गंगनहर में डूबो कर मार डाला. पुलिस ने हमलावर पति को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले हमलावर युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर पत्नी को गंगनहर में धक्का दे दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर घटना की जांच की, तो सच्चाई सामने आ गयी.

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम आफताब (30) पुत्र शकील है. मेरठ शहर के थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के निवासी आफताब का निकाह करीब डेढ साल पहले सरधना क्षेत्र निवासी आयशा (24) पुत्री फजलूरहमान से हुआ था. सोमवार दोपहर आफताब आठ माह के पुत्र साद को लेकर सरधना थाने में पहुंचा. आफताब ने पुलिस को बताया कि मारुति कार सवार पांच बदमाशों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया. पत्नी आयशा ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसे गंगनहर में धक्का दे दिया.

सूचना पर पुलिस ने गंगनहर से आयशा का शव बरामद कर घटना की जांच की तो घटना में आफताब की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार ली. उसने बताया कि उसने ही पत्नी आयशा को नहर में डूबो कर मारा है. उसने बताया कि सेल्फी के बहाने उसने इस कृत्य को अंजाम दिया. मृतका के परिजनों ने घटना के संबंध में आफताब और उसके बडे भाई शहजाद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें