22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरप्रदेश में कपिल सिब्बल की राज्यसभा की राह को निर्दलीय प्रीति महामात्रा ने मुश्किल बनाया

लखनऊ : कांग्रेस नेतृत्व ने कपिल सिब्बलकोउत्तरप्रदेश सेराज्यसभा का टिकट देकर यह भरोसा दिया कि उनकी सीट राज्यसभा में पक्की है लेकिन अबसिब्बलका खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में उतरीं है प्रीति महापात्रा. महापात्रा समाज सेविका हैं. उन्होंने अंतिम दिन अपना नामांकण भरा. उनके नामांकन के बाद ही यह साफ हो गया कि अब जो […]

लखनऊ : कांग्रेस नेतृत्व ने कपिल सिब्बलकोउत्तरप्रदेश सेराज्यसभा का टिकट देकर यह भरोसा दिया कि उनकी सीट राज्यसभा में पक्की है लेकिन अबसिब्बलका खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में उतरीं है प्रीति महापात्रा. महापात्रा समाज सेविका हैं. उन्होंने अंतिम दिन अपना नामांकण भरा. उनके नामांकन के बाद ही यह साफ हो गया कि अब जो राज्यसभा में जायेगा उसे चुनाव की प्रकिया से होकर गुजरना होगा. यूपी में राज्यसभा की 11 सीटें हैं अब उस पर 12 लोगाें ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.यानी कोई एक राज्यसभा पहुंचने से वंचित रह जायेगा.गौरतलब है कि यूपी में कांग्रेसका संख्या बलकम है. ऐसे में प्रीति के नामांकन के बाद यह संभव है कि वह विधायकों को अपनी तरफ करने में कामयाब रहें.

प्रीति का पलड़ा इसलिए भी भारी नजर आ रहा है क्योंकि भाजपा के कुछ विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है. प्रीति के पति हरिहरा महापात्रा एक बड़े व्यापारी है. प्रीति गुजरात की रहने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो उनके पति का सबंध भारतीय जनता पार्टी से भी गहरा है. प्रीति के एनजीओ "कृष्ण लीला फाउंडेशन" ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकेस्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया था. नरेंद्र मोदी विचारक मंच का हिस्सा रहते हुए उन्होंने रैली के लिए महिला समर्थकों को भी जुटाया था. प्रीति के पति हरिहरा महापात्रा ने एक बार यह कहकर हलचल मचा दी थी कि वो देश की सबसे बड़ी ईमारत बनायेंगे. इसके लिए उन्होंने गुजरात को चुना भी था लेकिन बाद में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. उनके इस प्रोजेक्ट का क्या हुआ, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें