21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिसाहडा काण्ड : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- सब चाहते हैं कि अखलाक के परिवार को मिले न्याय

लखनऊ : ग्रेटर नोएडा के चर्चित दादरी केस में नई फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले ने अया मोड़ ले लिया है. जहां सांसद आदित्यनाथ ने सभी आरोपियों की रिहाई और मोहम्मद अखलाक के परिवार को दिया मुआवजा वापस लेने की मांग की है वहीं बिसहड़ा गांव में आरोपियों के परिजनों ने कहा है कि […]

लखनऊ : ग्रेटर नोएडा के चर्चित दादरी केस में नई फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले ने अया मोड़ ले लिया है. जहां सांसद आदित्यनाथ ने सभी आरोपियों की रिहाई और मोहम्मद अखलाक के परिवार को दिया मुआवजा वापस लेने की मांग की है वहीं बिसहड़ा गांव में आरोपियों के परिजनों ने कहा है कि अखलाक के परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए. इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश की राजनीति में गुबार पैदा करने वाले बिसाहडा काण्ड मामले में पीडित के घर में मिले बीफ होने सम्बन्धी फोरेंसिक रिपोर्ट पर सवाल उठाये हैं. मुख्यमंत्री ने अम्बेडकरनगर में संवाददाताओं से बातचीत में पिछले साल हुए बिसाहडा काण्ड के बाद पीडित पक्ष के रेफ्रिजरेटर से बरामद मांस की मथुरा स्थित फोरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उस रिपोर्ट पर ही सवाल खडे कर दिये.

उन्होंने कहा ‘‘मांस का वह सैम्पल कहां मिला. उसके घर पर कोई चीज ऐसी नहीं थी, जिस पर आपत्ति हो. फ्रिज में नहीं थी, आप आपत्ति नहीं कर सकते. उस मामले पर सबकी नजर है. सब चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. उस परिवार में हत्या हुई है.’ अखिलेश ने कहा ‘‘जब हत्या हुई थी तब दुनिया में बहस छिडी थी कि कौन क्या खाता है, कौन क्या पहनता है, कौन क्या भाषा बोलता है. मैं समझता हूं कि इन विवादों से दूर रहना चाहिये.’ दूसरी ओर, गोरक्षपीठाधीश्वर और भाजपा सांसद आदित्यनाथ ने बिसाहडा काण्ड में बीफ खाने की आशंका में पीट-पीटकर मारे गये अखलाक नामक व्यक्ति के परिवार के खिलाफ गोहत्या का मुकदमा दर्ज करने और उसे मिली सरकारी सहायता वापस लेने की मांग की है.

आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा ‘‘यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार, देश के विपक्षी दलों और मीडिया के एक वर्ग को कठघरे में खडा करती है. इस पर ये सब मौन रहेंगे लेकिन हम मांग करेंगे कि बिसाहडा काण्ड में जिन निर्दोष हिन्दुओं को जेल में बंद किया गया है, उन्हें छोडा जाए.’ उन्होंने कहा कि देश में गोहत्या कानूनन अपराध है, लिहाजा अखलाक के परिवार के खिलाफ गोहत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और उसे दी गयी सरकारी सहायता वापस ली जाए.

मालूम हो कि गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी स्थित बिसाहडा गांव में पिछले साल 28 सितम्बर को अपने घर में गोमांस खाने की आशंका में भीड ने अखलाक नामक व्यक्ति के घर में घुस कर उसे तथा उसके बेटे दानिश को मारा-पीटा था. इस वारदात में अखलाक की मौत हो गयी थी. कल इस मामले में उस समय एक नया मोड आया गया जब मथुरा स्थित एक फॉरेन्सिक लैब की रिपोर्ट में कहा गया कि मृतक के मकान से मिला गोश्त दरअसल बीफ ही था.

मथुरा लैब की रिपोर्ट उस प्राथमिक रिपोर्ट से उलट है जो उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सा विभाग ने जांच के बाद दी थी. प्रदेश के पशु चिकित्सा विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल 28 सितंबर की रात दादरी में 52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को जिस मांस की वजह से भीड ने कथित तौर पर पीट पीट कर मार डाला था वह बकरे का मांस था. वह रिपोर्ट नोयडा पुलिस के पास भेजी गई और एक सीलबंद लिफाफे में रख कर उसे फास्ट ट्रैक अदालत को सौंप दिया गया.

रिपोर्ट में पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि पुलिस ने पूर्व में बताया था कि जिस मांस के नमूने की जांच की गई वह बीफ नहीं बल्कि बकरे का मांस था. रिपोर्ट के अनुसार, नमूने को बाद में ‘अंतिम निष्कर्ष’ के लिए मथुरा स्थित फॉरेन्सिक लैब भेजा गया था. दादरी की घटना के बाद असहिष्णुता और बीफ की राजनीति को लेकर देशव्यापी बहस छिड गई थी और जगह जगह व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. तब कई प्रख्यात लेखकों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों ने अपने पुरस्कार भी लौटा दिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें