Loading election data...

वायरल: पढें आखिर क्यों ”गजराज” दौड़ा रहा है सीएम अखिलेश यादव को

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पोस्टर विवाद के बाद अब सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया में इन दिनों एक फोटो वायरल हो गया है जिसमें सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भागते नजर आ रहे हैं. इस विवादित फोटो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हाथी द्वारा दौड़ाते हुए दिखाया गया है इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 11:42 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पोस्टर विवाद के बाद अब सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया में इन दिनों एक फोटो वायरल हो गया है जिसमें सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भागते नजर आ रहे हैं. इस विवादित फोटो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हाथी द्वारा दौड़ाते हुए दिखाया गया है इतना ही नहीं फोटो में लिखा है कि "आ रहा है गजराज". इस फोटो में मायावती के साथ बीएसपी नेता विनीत सिंह भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपने फेसबुक पर यह फोटो डाला था. बीएसपी नेता विनीत सिंह के विरुद्ध वाराणसी के रोहनियां थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

इस विवादित पोस्टर से सपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी नजर आ रही है. मीडिय़ा में खबर आने के बाद विनीत सिंह ने इसे अपने फेसबुक वॉल से हटाकर माफी मांगी है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डिलीट करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली और लिखा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले कई विवादित पोस्टर वार चुनाव पूर्व उत्तर प्रदेश में देखे जा चुके हैं. वाराणसी से ही कुछ दिन पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को कृष्णावतार में एक पोस्टर दिखाया था जिसमें मायावती, अखिलेश यादव, असदुद्दीन औवैसी और राहुल गांधी को यूपी का चीर हरण करते हुए दिखाया गया था. अपने पोस्टर में कांग्रेस ने राहुल गांधी को सिंघम के रुप में दिखाया वहीं बसपा ने अपने पोस्टर में मायावती को काली के रुप में दिखाया जिसमें स्मृति ईरानी का कटा सिर मायावती के हाथ में दिखाया गया.

Next Article

Exit mobile version