मथुरा कांड : शहीद SP मुकुल द्विवेदी के परिवारवालों से मिलीं सांसद हेमा मालिनी

मथुरा: मथुरा में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के परिवार वालों से मुलाकात करने आज सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. हेमा मालिनी ने कहा कि वे इस घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग करेंगी. वहीं देर से मथुरा आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देर तो हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 1:13 PM

मथुरा: मथुरा में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के परिवार वालों से मुलाकात करने आज सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. हेमा मालिनी ने कहा कि वे इस घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग करेंगी.

वहीं देर से मथुरा आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देर तो हुई है लेकिन इस घटना के लिए उन्‍होंने सीधे तौर पर यहां की स्‍थानीय प्रशासन को जिम्‍मेदार ठहराया. हेमा मालिनी ने बताया वो एक कलाकार हैं और किसी काम के सिलसिले में वे मुंबई गई थी लेकिन जैसे ही उन्‍हें इस घटना का पता चला वो तुरंत मथुरा चली आईं.

दरअसल हेमा मालिनी उस वक्‍त विवादों में आ गई थी जब मथुरा की घटना के बाद उन्‍होंने अपनी शूटिंग की कुछ तस्‍वीरें ट्विटर पर शेयर की थी. लेकिन जैसे ही ट्विटर पर उन पर निशाना साधा गया उन्‍होंने तुरंत सारे ट्वीट और तस्‍वीरें डिलीट कर डालीं.सूत्रों के अनुसार, उन्हें हाइकमान ने इसके लिए फटकार लगायी और पूरी पार्टी डैमेज कंट्रोल में उतर गयी.

इस हिंसात्‍मक झड़प में शहीद हुए पुलिस अफसरों के परिवारों को 20-20 लाख का रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत की है और हरसंभव मदद का दिलाने का भरोसा दिया है.अखिलेश यादव ने मामले में प्रशासन की भारी चूक को स्वीकारते हुए कहा था कि मथुरा कांड से पैदा हुए हालातों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

मालूम हो कि दो दिन पूर्व गुरुवार कोमथुरा के जवाहर बाग में जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों और पुलिस के बीच हिंसक भिड़ंत हुई. यह भिड़ंत जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने के दौरान हुई. अतिक्रमण हटाने के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें सिटी एसपी मुकुल द्विवेदीऔरथानेदार संतोष यादवसमेत 24 लोग मारे गये.

Next Article

Exit mobile version