Loading election data...

मथुरा का ‘कलयुगी कंस” रामवृक्ष मारा गया, DGP जावेद अहमद ने की पुष्टि

मथुरा : मथुरा हिंसा के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव का शव मिला है. उसके शव की शिनाख्त कर ली गयी है और उसे अब मृत घोषित कर लिया गया है. यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने इस बात की पुष्टि कर दी है.गुरुवार को मथुरा के जवाहर बाग इलाके मेंभड़की हिंसा के दौरान सिलिंडर विस्फोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 7:48 PM

मथुरा : मथुरा हिंसा के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव का शव मिला है. उसके शव की शिनाख्त कर ली गयी है और उसे अब मृत घोषित कर लिया गया है. यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने इस बात की पुष्टि कर दी है.गुरुवार को मथुरा के जवाहर बाग इलाके मेंभड़की हिंसा के दौरान सिलिंडर विस्फोट हुआ था जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. शव क्षत-विक्षत थे जिनमें से एक की पहचान रामवृक्ष यादव के रूप में की गयी है. रामवृक्ष के नेतृत्व में उपद्रवियों ने हिंसा की थी, जिसमें मथुरा के सिटी एसपी व एक एसएचओ की मौत हो गयी थी.

अबतक उसकी मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन अब मौत की पुष्टि के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है. कल प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा यह सवाल किया गया था कि मथुरा हिंसा का मुख्य आरोपी कहां है. इस सवाल पर डीजीपी ने कहा था कि अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकताकि वह जीवित है या मारा गया, लेकिन अगर वह जीवित होगा तो हम उसे कहीं से भी ढूंढ निकालेंगे.
हालांकि उस वक्त भी यह कयास लगाये जा रहे थे कि संभवत: जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गयी हो लेकिन पुलिस इस पर तबतक बयान देने को तैयार नहीं थी जबतक वह खुद इसे लेकर किसी ठोस जांच नतीजे पर नहीं पहुंचे. अब डीजीपी ने यह साफ कर दिया कि रामवृक्ष की मौत हो गयी है. जवाहरबाग में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने की इजाजत मांगने वाला रामवृक्ष इस जगह पर कब्जा जमाये बैठा था. कई जिलों से उसने लोगों को बुला रखा था. इस बाग में कई जगह झोपड़ी बना रखी थी.उसके नेतृत्व में 500 करोड़ रुपये की उस भूमि पर 3000 लोग रह रहे थे और वे हथियार से लैस थे.

Next Article

Exit mobile version