यूपी : सपा के 4 बागी विधायकों को अखिलेश ने दिखाया बाहर का रास्ता

लखनऊ : राज्यसभाऔर विधानपरिषद चुनाव में क्रास वोटिंग कर समाजवादी पार्टी को संकट में डालने वाले चार विधायकों को पार्टी विधानमंडल दल से निलंबित कर दिया गया. निलंबन का आदेशसोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी किया है. गौर हो कि सपा ने राज्यसभा में सात और विधानपरिषद चुनाव में आठ प्रत्याशी लड़ाये थे. इन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 12:23 PM

लखनऊ : राज्यसभाऔर विधानपरिषद चुनाव में क्रास वोटिंग कर समाजवादी पार्टी को संकट में डालने वाले चार विधायकों को पार्टी विधानमंडल दल से निलंबित कर दिया गया. निलंबन का आदेशसोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी किया है.

गौर हो कि सपा ने राज्यसभा में सात और विधानपरिषद चुनाव में आठ प्रत्याशी लड़ाये थे. इन्हें जिताने के लिए पार्टी नेतृत्व ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने की भरपूर कोशिश की.हालांकि पार्टी में विधायकों ने क्रास वोटिंग की. क्रास वोटिंग से आहत यूपी में सत्तासीन समाजवादी पार्टी ने अपने चार विधायकों को निलंबित कर दिया.

सोमवार को पार्टी की कार्रवाई के बादपार्टीके एक नेता ने कहा कि सभी विधायकों को पर क्रॉस वोटिंग का आरोप है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (विधायक डिबाई बुलंदशहर), उनके भाई मुकेश शर्मा (विधायक शिकारपुर बुलंदशहर), नवाजिश आलम (विधायक बुढ़ाना मुजफ्फरनगर) और श्याम प्रकाश (विधायक गोपामऊ हरदोई) को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version