11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रास वोटिंग के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के छह विधायक सस्पेंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दोषियों पर आज कार्ऱवाई करते हुए कांग्रेस ने छह विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग का दोषी पाते हुए छह विधायको को सस्पेंड कर दिया गया है. विधायकों ने कांग्रेस उम्मीदवार कपिल […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दोषियों पर आज कार्ऱवाई करते हुए कांग्रेस ने छह विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग का दोषी पाते हुए छह विधायको को सस्पेंड कर दिया गया है. विधायकों ने कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल के खिलाफ मतदान किया जो दूसरे दलों के समर्थन से जीते.

जिन विधायकों पर क्रास वोटिंग के बाद गाज गिरी है उनमें संजय जायसवाल,दिलनवाज खान,मोहम्मद मुसलिम,माधुरी वर्मा,विजय दुबे और काजिम अली शामिल हैं. कांग्रेस के कपिल सिब्बल और भाजपा का समर्थन प्राप्त कर चुकी प्रीति महापात्रा के बीच कड़ी टक्कर थी.
उत्तर प्रदेश की इस सीट को हाईप्रोफाइल सीट माना जा रहा था. कांग्रेस भी सिब्बल के पीछे अपनी पूरी ताकत से खड़ी थी. कांग्रेस को क्रास वोटिंग के बाद भी जीत मिली और प्रीति को हार का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर मुकाबला था. समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस और भाजपा इन सभी पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला था. न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि झारखंड समेत कई राज्यों में पार्टी के विधायकों ने क्रास वोटिंग की अब उत्तर प्रदेश में हुई कार्रवाई के बाद संभव है कि दूसरे राज्यों में भी पार्टी कड़ा रुख दिखा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें