उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए जल्द होगा भाजपा-लोजपा गठबंधन पर फैसला : चिराग पासवान

बेंगलुरु : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आज कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव राजग के हिस्से के तौर पर लड़ना चाहती है और इस मुद्दे पर भाजपा जल्द ही फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि लोजपा केंद्र में राजग का हिस्सा है और हम इसी गठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 7:05 PM

बेंगलुरु : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आज कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव राजग के हिस्से के तौर पर लड़ना चाहती है और इस मुद्दे पर भाजपा जल्द ही फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि लोजपा केंद्र में राजग का हिस्सा है और हम इसी गठबंधन के हिस्से के तौर पर उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ना चाहते हैं. चिराग ने कहा कि जब मैंने यह कहा है तो यह साफ कर दूं कि भाजपा गठबंधन की सबसे बड़ी साझेदार है और इस मुद्दे पर अंतिम फैसला उसे ही करना है.

अंतिम फैसला बहुत जल्द

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही अमित शाहसे मिलकर अंतिम फैसला करेंगे. चिराग ने यह भी कहा कि पार्टी निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहती है, या तो राजग के हिस्से के तौर पर या स्वतंत्र रूप से. यह पूछे जाने पर कि क्या असम एवं अन्य राज्यों में चुनावी नतीजों के मद्देनजर राजग के हिस्से के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है, इस पर चिराग ने कहा कि हमारे गठबंधन ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. हम पूर्वोत्तर में दाखिल होने और असम में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहे. यह हमारे गठबंधन के लिए एक उपलब्धि है.

भाजपा का हर फैसला मंजूर

चिराग ने कहा कि दक्षिण में भी हमने अपने पिछले चुनावी नतीजों की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया, यही कारण है कि हम गठबंधन जारी रखना चाहते हैं. राजनाथ सिंह को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किए जाने पर पासवान ने कहा कि राजग के साझेदार के तौर पर उनकी पार्टी इस बाबत भाजपा की ओर से किए जाने वाले फैसले को मानेगी.

Next Article

Exit mobile version