कैराना विवाद: संगीत सोम पर भड़के शिवपाल कहा- नकली नोटों का करता है कारोबार
लखनऊ : कैराना विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आज संगीत सोम की ‘निर्भय यात्रा’ को लेकर कहा कि गुजरात दंगों के बाद कई लोग पलायन कर गए. संगीत सोम और मोदी जी पहले उनकी चिंता करें. कैराना में किसी ने पलायन नहीं […]
लखनऊ : कैराना विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आज संगीत सोम की ‘निर्भय यात्रा’ को लेकर कहा कि गुजरात दंगों के बाद कई लोग पलायन कर गए. संगीत सोम और मोदी जी पहले उनकी चिंता करें. कैराना में किसी ने पलायन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कैराना छोड़कर जो भी गया है, वह व्यावसायिक कारणों से गया है. हम भाजपा को माहौल खराब नहीं करने देंगे.उन्होंने कहा कि चुनाव में दंगा कराने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. हम सतर्क हैं. संगीत सोम नकली नोटों का कारोबार करता है, हम इसकी जांच करा रहे हैं.
आपको बता दें कि कैराना के पलायन प्रकरण पर राजनीति गरमा गई है. आज भाजपा विधायक संगीत सोम ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरधना स्थित अपने घर से ही निर्भय यात्रा शुरू की जिसे प्रसाशन ने थोड़ी दूर पर रोक दिया. यात्रा रोके जाने पर सोम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा कुछ हीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था पर प्रभाव पड़े. हमने अपनी यात्रा वहीं रोक दी जहां धारा-144 लगी है. हमें वरिष्ठ अधिकारियों ने रोकने के निर्देश दिए जिसका हम सम्मान करते हैं.वहीं दूसरी ओर सपा नेता अतुल प्रधान ने सद्भावना यात्रा का एलान किया था और सरधना स्थित सिटी प्वाइंट से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में निकले लेकिन कुछ दूरी पर ही प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए उनकी यात्रा रोक दी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने भाजपा पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि शामली के कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ है और कहा कि वह हालात की निष्पक्ष जांच के लिये संतों से मदद मांगेगी.
प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री और सत्तारुढ सपा के मुख्य प्रान्तीय प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘कैराना में भाजपा के लोग रोज पलायन-पलायन की बात करते हैं. पलायन कहीं नहीं हो रहा है. हमारे पास अभिसूचना समेत सभी रिपोर्ट हैं.’ उन्होंने भाजपा सांसद हुकुम सिंह और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक संगीत सोम का नाम लेते हुए कहा कि जाली नोटों से लेकर जमीन कब्जे तक हर गैरकानूनी काम करने वाले कुछ नेता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दंगा कराकर वोट हासिल करने की फिराक में हैं, लेकिन सपा सरकार ऐसा होने नहीं देगी.
यादव ने कहा, ‘‘हम मीडिया के माध्यम से पांच संतों आचार्य प्रमोद कृष्णम, स्वामी कल्याण, नारायणा गिरि, स्वामी चिन्मयानन्द और स्वामी चक्रपाणि से निवेदन कर रहे हैं कि वे कैराना जाएं और स्थिति की जांच कर सही बात सामने रखें. ये बडे संत हैं. अभी तक तो पार्टी के लोग जा रहे थे। हम संतों से निवेदन कर रहे हैं. वे बिल्कुल सही रिपोर्ट देंगे.’
मालूम हो कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना से हिन्दू परिवारों के पलायन का आरोप लगाते हुए कथित रुप से पलायन करने वाले परिवारों की सूची जारी की थी। इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा सिंह पर चुनावी ध्रुवीकरण की कोशिश के आरोप सम्बन्धी रिपोर्ट लीक होने के बाद सिंह ने कांधला से भी पलायन की बात कही थी.