11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैराना पलायन प्रकरण पर राजनीति तेज, भाजपा-कांग्रेस और सपा आमने-सामने

मेरठ : कैराना पलायन प्रकरण को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना इलाके में हिंदुओं के कथित पलायन को लेकर भाजपा,कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने है. आज इसी मामले को लेकर जिले की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर संगीत सोम ने निर्भय यात्रा निकाली. दूसरी ओर सपा […]

मेरठ : कैराना पलायन प्रकरण को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना इलाके में हिंदुओं के कथित पलायन को लेकर भाजपा,कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने है. आज इसी मामले को लेकर जिले की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर संगीत सोम ने निर्भय यात्रा निकाली. दूसरी ओर सपा ने भी सद्भावना मार्च निकाला. लेकिन दोनों की यात्रा को प्रशासन ने बीच में ही रोक दिया.

जिलाधिकारी पकंज यादव ने बताया कि इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा विधायक संगीत सोम प्रशासन की अनुमति के बिना समर्थकों के साथ निर्भय यात्रा लेकर कैराना के लिए आज सुबह अपने आवास से निकल पड़े. कस्बे के माहौल को देखते हुए यात्रा को सरधना कस्बे की सीमा पर रोक दिया गया.
जिलाधिकारी के अनुसार, निर्भय यात्रा के जवाब में सपा नेता अतुल प्रधान द्वारा निकाली जा रही सद्भावना यात्रा को भी प्रशासन ने कस्बे से थोड़ी ही दूर रोक दिया. उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है तथा धारा 144 भी लागू है. ऐसे में किसी को भी कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
* 15 दिन में पलायन किये परिवार को वापस लाये सरकार : सोम
निर्भय यात्रा रोके जाने पर भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि उन्हें प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि वह माहौल खराब नहीं करना चाहते, इसलिए यात्रा को स्थागित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें शासन ने कैराना के पीडितों को न्याय दिलवाने और पलायन कर चुके लोगों को वापस बुलाने की मांग की गई है.
सोम ने कहा, उन्‍होंने उत्तर प्रदेश सरकार को 15 दिनों का समय दिया है. 15 दिनों के अंदर सरकार पलायन किये हुए लोगों को वापस लेकर आये नहीं तो बड़े स्‍तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
* सपा नेता ने लगाया सोम पर गंभीर आरोप
उधर, सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आरोपी हैं जिनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि संगीत सोम के कुप्रयास को विफल करने के लिए ही उन्होंने सद्भावना यात्रा निकालने की कोशिश की थी जिसे रोक दिया गया.
* कैराना में साम्प्रदायिक कारणों से किसी भी व्यक्ति ने नहीं किया पलायन : कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के शामली स्थित कैराना से किसी भी व्यक्ति के साम्प्रदायिक कारणों से पलायन के दावों को गलत बताते हुए आज भाजपा पर राज्य विधानसभा चुनाव से पहले माहौल खराब करके मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश करने का आरोप लगाया.
प्रदीप माथुर ने कहा ‘‘हमारी जिला एवं नगर इकाइयों ने हमें जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा गया है कि कहीं कोई पलायन नहीं हुआ है. भाजपा ध्रुवीकरण के लिये अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर माहौल को खराब कर रही है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रुप से कैराना के लोगों से बात की है. उनका कहना है कि वे रोजीरोटी के लिये दिल्ली के शाहदरा और बागपत में जाने को मजबूर हुए.
भाजपा के लोगों के पास पुराने राशन कार्ड हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वे धोखाधड़ी का खेल खेल रहे हैं.” उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह समझा जाएगा कि सपा सरकार और भाजपा की आपसी मिलीभगत है.
* कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ, संतों से करा लें जांच : यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने भाजपा पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि शामली के कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ है और कहा कि वह हालात की निष्पक्ष जांच के लिये संतों से मदद मांगेगी.
प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री और सत्तारुढ़ सपा के मुख्य प्रान्तीय प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘कैराना में भाजपा के लोग रोज पलायन-पलायन की बात करते हैं. पलायन कहीं नहीं हो रहा है. हमारे पास अभिसूचना समेत सभी रिपोर्ट हैं.” उन्होंने भाजपा सांसद हुकुम सिंह और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक संगीत सोम का नाम लेते हुए कहा कि जाली नोटों से लेकर जमीन कब्जे तक हर गैरकानूनी काम करने वाले कुछ नेता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दंगा कराकर वोट हासिल करने की फिराक में हैं, लेकिन सपा सरकार ऐसा होने नहीं देगी.
यादव ने कहा, ‘‘हम मीडिया के माध्यम से पांच संतों आचार्य प्रमोद कृष्णम, स्वामी कल्याण, नारायणा गिरि, स्वामी चिन्मयानन्द और स्वामी चक्रपाणि से निवेदन कर रहे हैं कि वे कैराना जाएं और स्थिति की जांच कर सही बात सामने रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें